सेंसेक्स 700 अंक से अधिक लुढ़का,₹4.75 लाख करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स दोनों ही लाल निशान पर खुले। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बाजार नीचे गया। सेंसेक्स 721.08 अंक यानी 0.88% गिरावट के साथ 81,463.09 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी50 इंडेक्स भी 225.10 अंक यानी -0.9% गिरावट के साथ 24,837.00 अंक तक लुढ़क गया। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 453.35 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर थे। बजाज फाइनेंस की एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है। कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) एक साल पहले के 0.86% से बढ़कर 1.03% हो गया है। वहीं नेट एनपीए भी 0.38% से बढ़कर 0.50% हो गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टाटा स्टील और मारुति भी लाल निशान पर खुले। दूसरी ओर एटरनल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक में बढ़त देखी गई।बाजार में गिरावट के बावजूद, टेक्सटाइल, ऑटो, चमड़ा और जूते बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि ब्रिटेन के साथ हुए नए समझौते के तहत इन कंपनियों का सामान बिना टैक्स के ब्रिटेन भेजा जा सकेगा। भारत-ब्रिटेन के बीच हुए समझौते से बाजार में थोड़ा उत्साह आ सकता है। लेकिन जानकारों का कहना है कि जब तक अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती, तब तक बाजार में ज्यादा हलचल नहीं होगी। मतलब बाजार एक दायरे में ही घूमता रहेगा।