मध्य प्रदेश
सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार पद्धति को समाप्त किया जाए
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने राज्य सरकार से अपील की है कि राज्य *प्रशासनिक सेवा* सहित समस्त प्रकार की नियुक्तियां हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की पहचान *गोपनीय* रखी जाए । कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में संवर्ग एंव जातिवार पहचान कर साक्षात्कार के लिए अपनायी जा रही प्रक्रिया को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया में जातिगत भेदभाव रागाद्वेष के आधार पर लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को भी कम अंक देकर चयन प्रक्रिया से बाहर किये जाने की संभावना बढ़ती है।