शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर छात्र संगठन एआईडीएसओ ने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया

भोपाल। 23 जुलाई शहीद चंद्रशेखर आजाद के जयंती दिवस के अवसर पर छात्र संगठन एआईडीएसओ ने शहर में स्कूल-कॉलेज-पार्क आदि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्रों ने भागीदारी की। शहर के अशोका गार्डन स्थित नर्मदा पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बात रखते हुए संगठन की जिला संयोजक सोनम शर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर इन चीफ शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को अलीराजपुर जिले के भाभरा गांव में हुआ था। उनके आजीवन संघर्ष, निडर व्यक्तित्व और साहसी जीवन ने आज़ादी आंदोलन में लाखों नौजवानों को प्रेरित किया था। अपने साथियों को साथ लेकर आज़ाद ने भारत के मुक्ति आंदोलन की गैर समझौता वादी धारा का प्रतिनिधित्व किया और 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजो का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। आज जब समाज मे नीति-नैतिकता का पतन अपने चरम पर है। शराब-अश्लीलता-अपसंस्कृति ने युवा पीढ़ी और बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आज़ादी आंदोलन के सजीव चरित्रों का अनुकरण आज निहायत जरूरी है। इसी उद्देश्य को सामने रखकर हम शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। 23 जुलाई से 31 जुलाई तक शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हमारी आम जन से अपील है कि इन कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर भागीदारी करें।