राज्य शिक्षक संघ दो दिवसीय प्रदेश बैठक एवं चिंतन शिविर का मांडू में 26-27 जुलाई को करेगा आयोजन
भोपाल। राज्य शिक्षक संघ प्रांतीय बैठक एवं दो दिवसीय चिंतन शिविर का 26-27 जुलाई को मांडू में आयोजन करेगा।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव करेंगे उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि चिंतन शिविर में प्रदेश से सभी ब्लॉक अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष ,प्रांतीय कार्यकारिणी ,ब्लॉक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी भी शामिल होंगे। चिंतन शिविर में शासकीय विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता प्रदान करने,दर्ज संख्या में वृद्धि , नई राष्ट्रीय नीति ,शिक्षा में नवाचार ,शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान ,वरिष्ठता, ग्रेच्युटी,पुरानी पेंशन, सदस्यता अभियान, पौधा रोपण, ,शिक्षा में रामत्व एवं शिक्षक की गरिमा को बनाए रखने के लिए ई अटेंडेंस अन्य विभागों में भी लागू हो ,पदोन्नति एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चिंतन शिविर में मंथन किया जाएगा।