खबरमध्य प्रदेश

नवीन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ  ने 9वां संस्थापन समारोह “रिद्धिमा”में अपने नए कार्यकाल की कैबिनेट के साथ ली शपथ


विदिशा। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 जी2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ के नेतृत्व में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 वर्ष 2025-2026 का रिद्धिमा नवां कैबिनेट संस्थापन समारोह एम आई टी परिसर देवास रोड उज्जैन में संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक् सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं पूर्व लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा, अर्चन, वंदन किया गया। उसके पश्चात आयोजकों एवं लायंस पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियों का स्वागत संपन्न किया। पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर लायन रितु देवलिया विदिशा द्वारा ध्वज वंदना, राष्ट्रीय गायन एवं 2 मिनट का मौन कार्यक्रम संपन्न हुआ।शपथ विधि समारोह में 138 क्लबो के कैबिनेट के 380 पदाधिकारीयों की शपथ विधि मुख्य अतिथि एवं संस्थापन अधिकारी , पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक नेपाल लायन संजय खेतान द्वारा संपन्न कराई गई। विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन मनीष शाह एवं विशिष्ट अतिथि जीएटी वाईस एरिया लीडर 25-26 लायन कुलभूषण मित्तल रहे। अपने उदबोधन में अतिथियों ने लायन वाद के प्रति समर्पण, संतुष्टीकरण एवं संपन्नता के साथ ही प्रगति की विचारधारा पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अतिथियों को मोमेंटो भी भेंट किए गए ।एम आई टी परिसर, देवास रोड में आयोजित कार्यक्रम के आधार स्तंभ एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एमजेएफ लायन महेश मालवीय प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पीएमजेएफ लायन पंकज मारु द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ ही लायन सुशील पोरवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव एवं लायन संजीव गोयल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब उज्जैन होली सिटी के चार्टर अध्यक्ष लायन भारत जैन रहे। ऐतिहासिक संस्थापन समारोह में डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारियों ने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी के साथ शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम लायंस क्लब उज्जैन सिटी के अध्यक्ष लायन सुनील गोयल, सचिव लायन सुनील सामरिया, कोषाध्यक्ष लायन अनिल सामरिया द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 700 पदाधिकारीयों एवं लायंस आफ उज्जैन लायन नरेंद्र खंडेलवाल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 के सभी रीजन चेयर पर्सन, झोन चेयरपर्सन एवं कैबिनेट के सभी लांयस पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में लायंस साथी पिपरिया, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बासौदा, इंदौर नागदा उज्जैन आदि अन्य शहरों से उपस्थित रहे। आभार व्यक्त के साथ ही दिन भर चले स्वादिष्ट व्यंजनों एवं हाईटी के स्वाद के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। सुंदर सुव्यवस्थित एवं ससम्मान के साथ आयोजित कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button