खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

सतरंगी सावन में कला, संस्कृति और उद्यम की धूम 

2 और 3 अगस्त को संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा आयोजन

भोपाल। संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा सतरंगी सावन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 2 एवं 3 अगस्त 2025 को दो दिवसीय लाइफस्टाइल एवं फूड एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।  शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन भोपाल के तुलसी मानस प्रतिष्ठान, पॉलिटेक्निक चौराहे पर दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा ।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. रश्मि अग्रवाल ‘सोनू दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्जीबिशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश से आए 50 से अधिक स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं। इनमें आकर्षक ज्वेलरी, परिधान, राखियां, जूते, बैग, रेसिन आर्ट, वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर जी की पोशाकें, मोजड़ी, गृहसज्जा की सामग्री, अचार, पापड़, बड़ी, नमकीन आदि शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के युवा एवं खेल कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशेष अतिथि के रूप में भोपाल की महापौर  मालती राय, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी निक्की राय आदि उपस्थित रहें । संस्था की वार्षिक स्मारिका संकल्प सिद्धि का विमोचन महापौर  मालती राय  ने किया। इसके बाद  मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा द्वारा अगर श्री सम्मान से अग्रवाल समाज के समाजसेवियों का सम्मान किया गया , जिसमें  गोविंद गोयल , प्रियंका अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष मंडीदीप, राहुल गोयल आशीष अग्रवाल ,माधुरी अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल आदि अग्रवंशियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विगत चार वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है, जिसे संस्कार सुधा यूथ फाउंडेशन की अध्यक्ष  यशस्वी अग्रवाल के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है। इस वर्ष भी लगभग 700 से 800 अतिथि शामिल शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन फैशन कंपटीशन रहा, जिसमें लगभग 25 से 30 महिलाओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।

मुख्य आकर्षणः

एग्जीबिशन के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण, परंपरा और संस्कृति के रंगों से सजे इस आयोजन में शहरवासियों 3 अगस्त को भी बड़ी संख्या में सहभागिता की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button