बसपा ने बैरसिया क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर निकाला पैदल मार्च
78 वर्ष की आजादी के बाद भी नहीं बना जाति प्रमाण पत्र

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के तत्वावधान में जन समस्याओं को लेकर नरेला पेट्रोल टेक भोपाल रोड से पैदल मार्च निकाला,जिसमें मुख्य नेतृत्व कर्ता जियालाल जी जॉन प्रभारी बसपा भोपाल
विश्राम सिंह बौद्ध जॉन प्रभारी बसपा भोपाल
डी के सिरसवाल जिला प्रभारी बसपा भोपाल
मुकेश गौर , जिला प्रभारी बसपा भोपाल
रिंकू अहिरवार जिला अध्यक्ष बसपा भोपाल
साथ में एस. पी. शिशुपाल , शहर अध्यक्ष, सुरेश बौद्ध, सुरेश बामनिया,कामता प्रसाद,निहाल सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। ढ़ेकपुर विजौरी टपरा,करारिया,तरावली कलां विजौरी टपरा तहसील बैरसिया के इन गांवों के एक भी व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र 78 वर्ष की आजादी में आज तक नहीं बना। ग्रामों में आज तक शौचालय नहीं बने 70% लोगों के प्रधानमंत्री में आवास नहीं बने। तमाम जन समस्याओं को लेकर एस. डी.एम. का घेराव किया गया।