मध्य प्रदेशराजनीतिक

आओ मिलकर जंगे आज़ादी पखवाड़ा मनाएं

स्वतंत्रता आन्दोलन में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी विषय पर लगातार 13 वर्षाें से विभिन्न स्थानों पर बच्चों की प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 12 अगस्त से प्रारंभ होगा।

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद जी ने आज पत्रकारवार्ता में पत्रकार साथियों से चर्चा करते हुए बताया की लगातार 13 वर्षाें से जश्ने आज़ादी का पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 12 अगस्त से विभिन्न स्थानों पर प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में 05 वी से 12 वीं के छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं हिन्दुस्तान की आज़ादी में ‘‘उलामा की कुर्बानी’’ के विषय पर अपने विचार विमर्ष करेंगे, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समापन अवसर पर नगद पुरस्कार एवं इनामात से नवाज़ा जाएगा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जंगे आज़ादी में भाग लेने वाले मुस्लिम शहीद उलामा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम तारीख़ के पन्नों से सोची समझी साजिश के तहत हटाए जा रहे हैं आने वाली नस्लों में मुसलमानों के लिए नफरत पैदा की जा रही है इस नफरत को मिटाने के लिए और मुल्क में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए आने वाली नस्लों को इस पखवाड़े के माध्यम से हमारी कोशिश है कि बच्चों में जंगे आज़ादी में शहीद हुए लाखांे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाई है।

आगे कहा कि आज़ादी के सुनहरे इतिहास को सबके सामने लाया जाए और इस आज़ादी की लड़ाई में मदरसों के तलबा और उलेमाए दीन की कुर्बानियों को याद किया जाए। हम अपने मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी को याद रखें और आने वाली नस्लों को इसके बारे में बताएं इसी मक़सद के तहत हम गत 13 वर्षाें से जंगे आज़ादी के पखवाड़े का आयोजन कर रहे हैं ताकी हमारे माडर्न ज़माने की नस्लों को यह पता चले की हिन्दुस्तान की आज़ादी हमारे उलमा की कुर्बानी के बदले हमें मिली है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button