अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
गायत्री शक्तिपीठ में बहनों ने भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र

भोपाल। भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।
आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर श्रावणी पर्व के अंतर्गत सुबह 8:00 से परिजनों ने दस स्नान कर नई जनेऊ धारण कर गायत्री यज्ञ उपरांत एक दूसरे को आपस में रक्षा सूत्र बांधे। रक्षा बंधन पर्व सार्थकता के साथ मनाया गायत्री परिवार ने रक्षा बंधन संकल्प पत्र के साथ स्वदेशी राखी बांध कर भाइयों से नशा या कोई बुराई छोड़ने ओर एक अच्छे कार्य जैसे पौध रोपण, दीन दुखित पीड़ित मानवता की सेवा कार्य की शपथ के साथ भाई बहन के पवित्र पुनीत पर्व को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर एक छोटे बहन भाई दृश्या ओर गर्वित ने संकल्प पत्र के साथ राखी बांधी।