पाकिस्तानी मूल के ठेकेदार देश और प्रदेश में लगा रहे हैं स्मार्ट मीटर
कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना के नेतृत्व में किया गया विरोध प्रदर्शन

भोपाल। राजधानी सहित मध्यप्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी मूल के ठेकेदारों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का मामला सामने आया है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद सरकार दावे कर रही है कि पाकिस्तान से सभी प्रकार के व्यापारिक और राजनीतिक रिश्ते खत्म कर लिए हैं लेकिन देश में पाकिस्तानी ठेकेदारों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाना भाजपा की करनी और कथनी को उजागर करता है । साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह घोर लापरवाही है। कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने कहा कि देश व मध्य प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर एक ऐसी कंपनी के द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं, जिसके मालिक एवं अधिकारी पाकिस्तानी मूल के हैं। इस वजह से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। भाजपा का स्वदेशी नारा झूठा साबित होते हुए अरब की विदेशी कंपनियों को टेंडर दे कर देश के नागरिकों के साथ खुली लूट की जा रही है । इस गंभीर विषय की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश के नाम आज कांग्रेस पार्टी द्वारा डिवीजन ऑफिस 2 स्टॉप मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, का घेराव कर ज्ञापन दिया गया ।
सक्सेना ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद सभी व्यापारिक संबंध और सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया गया है लेकिन रिपोर्ट में बात सामने आई थी कि कयी भारतीय कंपनियों ने भी चोरी छिपे पाकिस्तान को सामानों का निर्यात जारी रखा था। सरकार को ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।