खबरमध्य प्रदेश

साहू समाज के लोगों ने राहुल साहू के हत्यारे डॉक्टर पर हत्या का मुकदमा चलाकर फांसी दिए जाने एवं सिटी केयर हॉस्पिटल को सील किए जाने की मांग की 

भोपाल। विगत 8 अगस्त 2025 को संगम टॉकीज के पास रिशालदार कॉलोनी छोला निवासी राहुल साहू पिता प्रकाश साहू उम्र 36 साल का सिटी केयर के सिटी केयर हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन लगाने के बाद मृत्यु हो गई थी। आज राहुल के परिवारजनों के साथ साथ सामाजिक, स्थानीय नागरिक एवं क्षेत्र के समस्त व्यापारी बंधुओ ने राहुल को इंसाफ दिलाने के लिए निवास स्थान से छोला चौराह तक मोबइल टॉर्च एवं कैंडल जलाकर शांतिपूर्वक मार्च निकाला।
जिला अध्यक्ष साहू समाज भोपाल रविंद्र साहू (झूमरवाला) ने राहुल को श्रद्धांजलि देते हुए कहां की हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषी डॉक्टर पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। तैलिक साहू सभा के मीडिया प्रभारी एवं भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने प्रदर्शन का संचालन करते हुए कहा कि ऐसे अस्पतालों की मान्यता तुरंत निरस्त की जाए जो आयुष्मान कार्ड के पैसों का दुरुपयोग करते हैं, जिस सिटी केयर हॉस्पिटल में यह हत्याकांड हुआ है उस अस्पताल में अलग-अलग नाम से चार और हॉस्पिटल संचालित है, जो कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के विपरीत निरंतर जारी है। हिंदू उत्सव समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष साहू लखपति एवं कैलाश साहू जी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा हम राहुल के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे,हम कलेक्टर,
स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग करेंगे। मृतक राहुल साहू के जीजा तीरथ साहू ने कहां कि राहुल अपने पीछे माता-पिता भाई के साथ-साथ पत्नी काजल एवं 1 साल का बेटा शिवाय को छोड़कर चला गया है घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैँ, हम शासन एवं प्रशासन से मांग करेंगे कि घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button