हमीदिया के नाम बदलने का प्रस्ताव भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने चोरी से पढ़ा
भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा

जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भोपाल। राजधानी स्थित खुशबू पार्क के सामने जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कांग्रेस नेता आसिफ जकी और भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने ध्वजारोहण किया। शबिस्ता जकी ने देश, प्रदेश एवं भोपाल के लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। भोपाल के हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कालेज और हमीदिया स्कूल के नाम बदलने के भोपाल नगर निगम के कथित प्रस्ताव की नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने जमकर आलोचना कीं। उन्होंने कहा कि हमीदिया का नाम बदलने का कोई भी प्रस्ताव परिषद में नहीं लाया गया । मेयर इन काउंसिल में एजेंडा के अंतर्गत ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं पेश हुआ ना ही कोई चर्चा की गई है। कोई पार्षद कुछ भी पढ़ लें तो उसकी कोई वैल्यू नहीं है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रस्ताव पढ़ा और प्रोपेगेंडा रचा।
उन्होंने नवाब साहब को अपशब्द कहे जो कि कहीं से कहीं तक उचित नहीं है। जकी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले नाम बदलने का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। वो इतिहास बदलना चाहते हैं लेकिन उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है । किसी संस्था और जगह का नाम बदलना शासन स्तर का काम है। नाम बदलने के प्रस्ताव को परिषद के अंदर लाया जाता तो इस पर डिबेट होता लेकिन यह सब प्रोपेगेंडा सस्ती लोकप्रियता के लिए रचा गया था। उन्होंने कहा कि 1947 से पहले ही नवाब साहब ने भोपाल का विलीनीकरण करने के लिए हस्ताक्षर कर दिए थे । बड़े-बड़े दिग्गज उनकी विरासत पर ही पले हैं नवाब साहब ने भोपाल को अपने खून और पसीनों से सिंचित किया था। ऐसे लोग जिन्हें कानून का ज्ञान नहीं है वह इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाते हैं। बीजेपी वालों को भोपाल का इतिहास पढ़ना चाहिए।
वोटों की चोरी करती है भाजपा
कांग्रेस नेता आसिफ जैक ने शहर वासियों और देश प्रदेश के लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। जकी ने कहा कि सभी समाज के लोगों के योगदान की वजह से देश को आजादी मिली है। भारतीय जनता पार्टी स्वाधीनता छीनना चाहती है और संविधान को बदलना चाहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान के अनुरूप नहीं चल रही है। भारतीय जनता पार्टी वोटों की चोरी करके सीटें बढ़ाती है ।जकी ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक होने की अपील की । उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें। आसिफ जकी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी खुलासा कर चुके हैं कि कई जगह वोटों की चोरी की गई है । एक घर में छोटे से कमरे में 400 मतदाता कैसे हो सकते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भाजपा द्वारा वोटों की चोरी करके सरकार बनाई गई है ।उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में भी इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायत कर चुका हूं लेकिन चुनाव आयोग को सही जांच करनी चाहिए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य वाय पी सिंह, आदिल सिद्दीकी, चंद्रभान सिंह और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।