खबरमध्य प्रदेश

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

भारत को विश्व गुरु बनाने में शिक्षकों एवं छात्रों को निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका - डॉ आर पी दुबे, कुलपति

युवा अपनी शक्ति और प्रतिभा का उपयोग देश को आगे बढ़ाने में करें तो भारत को वैश्विक शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है – डॉ संजीव कुमार गुप्ता, प्रतिकुलपति

आपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय की देशभक्ति का मान रखा है – डॉ संगीता जौहरी, कुलसचिव

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने निकाली तिरंगा रैली, 500 से अधिक विद्यार्थियों ने की सहभागिता

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कुलपति डॉ आर पी दुबे, उपकुलपति डॉ संजीव गुप्ता और कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एनसीसी इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा के निर्देशन में एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने फ्लैग मार्च करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड आफ आनर दिया।रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस मायने में खास रहा कि यहां यह विद्यार्थी केन्द्रित रहा। यहां विद्यार्थियों ने ही पूरे समारोह की रूपरेखा तैयार की साथ ही उन्होंने मंच पर अपने विचार भी प्रकट किये। विद्यार्थियों के विचारों को विश्वविद्यालय के तमाम उच्चाधिकारियों द्वारा सराहा गया। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ आर पी दुबे ने कहा कि आज विकसित भारत वर्ष 2047 की अवधारणा को पूरा करना है तो इसमें सबसे अधिक योगदान शैक्षणिक संस्थान, शिक्षक और विद्यार्थी ही दे सकते हैं। वही विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ संजीव गुप्ता ने कहा कि युवा अगर अपनी प्रतिभा का उपयोग देश को आगे बढ़ाने में करें तो देश को विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवा के पास प्रतिभा है कुशल है बस कमी है तो उसके सही उपयोग और मार्गदर्शन की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी ने कहा कि आज भारत की ताकत और सैन्य क्षमताओं पर हमें नाज है ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने देखा है कि भारत अब किसी भी देश से पीछे नहीं है। ऑपरेशन से दूर ने भारत के हर नागरिक के भीतर देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया है। इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के श्री राहुल सिंह परिहार वी प्रतिकूलपति डॉ संजीव गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली। कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति डीएसडब्ल्यू डॉ शीतल गुलाटी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रेखा गुप्ता व श्री गब्बर सिंह सहित सभी विभिन्न विभागों के प्राध्यापक गण व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button