खबरमध्य प्रदेशराजनीतिक
ओबीसी क्रीमीलियर आय सीमा न्यूनतम 10 लाख करने की अपील की
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने अन्य पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु लागू *क्रीमीलियर* की आय सीमा बढ़कर न्यूनतम *10 लाख* करने की केंद्र एवं राज्य सरकार से अपील की है। उन्होंने बताया कि पूर्व मे 2017 में केंद्र सरकार द्वारा क्रीमीलियर की आय सीमा 6:30 लाख से बढ़कर 8 लाख की गई थी, जो वर्तमान में प्रासंगिक नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं मध्यम कृषक परिवार की भी वार्षिक इनकम दर 8 लाख से अधिक होने के कारण ओबीसी के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों का ओबीसी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। कुशवाहा ने आर्थिक इनकम वृद्धि सूचकांकों के अनुसार ओबीसी क्रीमीलियर की आय सीमा न्यूनतम 10 लाख करने की अपील की है।