अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में भागीदारी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हरियाणा भवन में की मुलाकात

पूर्व एडीजी सीआरपीएफ एचआर सिंह के नेतृत्व में 9 सदस्यीय पूर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पिछले 10 सालों से गठित हरियाणा सेना/अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में पूर्व अर्धसैनिकों की 50% भागीदारी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हरियाणा भवन नई दिल्ली में मुलाकात हुई।
कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति हवाले से कहा गया कि मुख्यमंत्री सैनी द्वारा शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली एक्स ग्रेसिया शहीद सम्मान राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने के लिए साधुवाद दिया । साथ ही कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश बना जहां सेना के साथ अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की स्थापना हुई। महासचिव रणबीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को सिलसिलेवार ब्यौरा दिया कि राज्य में जिला स्तर पर कार्यरत सैनिक/अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में सेना के कर्नल कप्तान सुबेदार हवलदार कार्यरत हैं जिनके पास पैरामिलिट्री फोर्स के सेवारत, रिटायर्ड कर्मियों, शहीदों के आश्रितों व विभिन्न सम्मानित पदकों से नवाजे गए वीर बॉकुरों का कोई लेखा जोखा नहीं, अगर कोई पैरामिलिट्री परिवार का सदस्य उपरोक्त कल्याण बोर्ड में अपनी पैंशन पुनर्वास आदि फरियाद लेकर कल्याण विभाग में जाता है तो वहां पर बैठे सेना अधिकारियों का रटा रटाया सा जवाब मिलता है कि यहां आपका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है ऐसे में हरियाणा मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा रोष व्याप्त करते हुए कहा कि अर्ध सैनिकों के नाम पर बना कल्याण विभाग हरियाणा के 2 लाख पैरामिलिट्री परिवारों के साथ छलावा जैसा लगता है। जयेंद्र सिंह राणा द्वारा मुख्यमंत्री को देश की आन-बान-शान बीएसएफ जवानों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 118 बंकर्स तबाह किए जाने की याद दिलाई। राज्य के पैरामिलिट्री शहीद जवानों के लिए हरियाणा में शहीद सम्मान स्मारक की मांग दोहराई साथ ही करनाल, भिवानी हिसार झज्जर नारनौल महेंद्रगढ़ में सीजीएचएस डिस्पेंसरियां खोलने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पैरामिलिट्री फोर्सेस जवानों द्वारा राष्ट्र के प्रति की जा रही सर्वोच्च सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्दी ही लंबित मांगों को पूर्ण कर पूर्व अर्ध सैनिकों की जिला स्तर पर कार्यरत कल्याण विभागों में सुनिश्चित भागीदारी की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल सदस्यों में पूर्व एडीजी एचआर सिंह, पूर्व आईजी एसके शर्मा आईटीबीपी, पूर्व डीआईजी गजेन्द्र चौधरी बीएसएफ, एक्स कमांडेंट मुंशी राम शेखावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा, महासचिव रणबीर सिंह, वीएस क़दम, विनोद शर्मा व बिशन सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत में हिस्सा लिया।