अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आये ज्योति कलश रथ यात्रा द्वारा बिजली नगर में सामान्यजनों को किया जागरूक

भोपाल। विगत माह से चल रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार के ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यक्रमों में आज रथ का भ्रमण भोपाल के रायसेन रोड स्थित बिजली नगर कार्यालय में संपन्न हुआ। इस रथ यात्रा को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संस्था की गुरु माता वंदनीया भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के अवसर पर एवं अखंड दीप के प्रकट के वर्ष की 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में चलाया जा रहा है। संस्था के स्थानीय मीडिया प्रभारी रमेश नागर ने जानकारी दी कि आगामी वर्ष में होने वाले इस विशाल कार्यक्रम में लोगों को साधना से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए अपने कर्तव्यों का बोध कराना है । आज के रथ यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे बिजली नगर में रथ के भ्रमण के साथ हुआ जिसमें कई स्थानों पर श्रद्धालु लोगों ने रथ में रखे कलश एवं दीपक का पूजन किया। इसके उपरांत प्रातः 10:00 बजे बिजली नगर स्थित दुर्गा मंदिर में एक जन जागरण गोष्ठी हुई जिसमें गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सदानंद अंबेकर ने गायत्री परिवार की पृष्ठभूमि एवं इसके उद्देश्यों के साथ हमारा युग परिवर्तन में क्या दायित्व हो इस पर प्रकाश डाला, साथ ही उपस्थित परिजनों को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत व्यसन मुक्ति अभियान वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश की मूर्ति का निर्माण करने हेतु जानकारी दी.
इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में ही जन श्रृंखला बनाकर व्यसन मुक्ति के लिए पोस्टर बैनर हाथ में लेकर उपस्थित लोगों ने जय घोष किया। इस सभा में बिजली नगर समिति के अध्यक्ष श्री बीएस राजपूत जी दुर्गा मंदिर समिति के ट्रस्टी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अगले चरण में रथ को स्थानीय सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय ले जाया गया जहां पर सभी विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन को कैसे अच्छा बनाएं एवं कैसे अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाकर हमारे देश को श्रेष्ठ बनाया जाए इस पर महत्वपूर्ण सूत्र दिए गए। शांतिकुंज प्रतिनिधि अंबेकर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भावी जीवन में हमें अपने मानसिक एवं शारीरिक जीवन को सुदृढ़ बनाना है जिसके लिए हमें व्यसनों से दूर रहना होगा एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरणा देनी होगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जन्मदिन पर प्रतिवर्ष एक पेड़ अवश्य लगाये एवं जहां भी जल का अपव्यय होता दिखे उसे रोकने का प्रयास करें।
इसके उपरांत सभा के मुख्य अतिथि एवं स्थानीय वार्ड 70 के पार्षद एम ई सी सदस्य श्री अशोक वाणी ने बच्चों को हम कैसे महान बन सकते हैं इस विषय में प्रभावी मार्गदर्शन दिया।
शाला की प्रधानाचार्य *श्रीमती सीमा पाठक मैडम* ने उपस्थितों का आभार माना एवं अंत में सभी बच्चों को व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनाने हेतु संकल्पित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ. पूनम अवस्थी का विशेष सहयोग रहा
इसी क्रम में विद्यालय परिसर में स्थानीय पार्षद द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर मीनल चेतना केंद्र के खरे जी कोठारी जी विजय गुप्ता जी डॉ. दयानंद एवं बहने, बिजली नगर कॉलोनी के माधव सिंह दांगी, ओपी सिकरवार स राजपूत, संजय कुशवाह ,विनय शुक्ला दिनेश दरबार एवं बड़ी संख्या में बहने उपस्थित हुई।
इस कार्यक्रम के उपरांत रथ अगले कार्यक्रमों के लिए मिनल रेजिडेंसी एवं अन्य क्षेत्र के लिए रवाना हो गया।