प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित शर्मा ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में रक्षाबंधन पर्व मनाया

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित शर्मा जी द्वारा रक्षाबंधन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की हजारों बहनों ने पहुंचकर अमित शर्मा जी की कलाई पर राखी बांधी और उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं।बहनों के स्नेह से अभिभूत अमित शर्मा जी ने सभी बहनों को उनकी रक्षा एवं सम्मान का वचन दिया। उन्होंने कहा कि
“बहन का रिश्ता केवल एक दिन का नहीं होता, यह आजीवन विश्वास और स्नेह का बंधन है। समाज में बहनों, माताओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है और मैं इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।” कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने भी अमित शर्मा जी को क्षेत्र का सच्चा जनसेवक बताते हुए उनके संघर्ष और सेवा भाव की सराहना की। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व ने जन-जन के बीच भाई-बहन के अटूट रिश्ते और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।