ओशो मित्र मंडली विदिशा द्वारा आयोजित वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम मोटिवेशन एंड मेडिटेशन आनंदम कार्यक्रम विनायक बैंक्विट हॉल में हुआ संपन्न

ओशो मित्र मंडली विदिशा द्वारा वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम मोटिवेशन एंड मेडिटेशन आनंद एम कार्यक्रम विनायक बैंकेट हॉल स्वर्णकार कॉलोनी विदिशा में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सिरसा हरियाणा से पधारे संबुद्ध एवं रहस्यदर्शी ओशो के परम अनुयायी स्वामी आलोक जी ने ध्यान एवं ज्ञान के ऐसे कई छोटे-छोटे प्रयोग करवाये। जिससे लोगों को अपनी बीमारी डायबिटीज, ब्लड शुगर, बीपी आदि रहे। अपने करियर बनाने, विभिन्न संतों का ज्ञान एवं अपने जीवन को कैसे नियंत्रित करें? ज्ञान की गहराई में कैसे उतरे ?क्या खाएं और क्या ना खाएं? सर्वोत्तम पानी पीने के तरीके, बनाने के तरीके के साथ ही विभिन्न गूढ़ रहस्य को प्रकट करते हुए, कई सक्रिय ध्यान विधियों को कराया। विभिन्न भजनों में लोग अंतर्मन के साथ नाचते, झूमते नजर आए। चार दिवसीय कार्यक्रम में लोग निरंतर आनंद में डूबे रहे। स्वामी जी के सानिध्य में लोगों ने वर्तमान समय की ज्वलंत समस्याओं के गूढ़ रहस्य को जानते हुए उनके उपाय को भी जाना। इस शिविर में लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया विनायक बैंकेट हॉल हमेशा फुल रहा। सीट फुल हो जाने के कारण कई लोग शिविर में भाग लेने से वंचित रह गए। जिनके लिए भविष्य में पुनः शिविर लगाने की बात कही गई। इस शिविर में बालाराम पंथी, रामस्वरूप आर्य, रामचरण आर्य, अमिताभ शर्मा, पंकज भाई, मुकेश श्रीवास्तव, शिवचरण साहू, मनोज जैन, आदि पुरुष एवं महिलाएं सम्मिलित रही।