400 के.व्ही. भोपाल लाइनों के क्षतिग्रस्त टावरों की शीघ्र मरम्मत के लिये एम पी ट्रांसको इटारसी के गप्पू सिंह पुरस्कृत

भोपाल। चिलचिलाती भीषण गर्मी में 400 के.व्ही. लाइनों के 50 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक तापमान के क्षतिग्रस्त टॉवरों की मरम्मत कर पुर्नस्थापना में विशेष योगदान देने वाले एम.पी. ट्रांसको इटारसी के वरिष्ठ लाइन कार्मिक गप्पू सिंह को मुख्यालय जबलपुर में आयोजित एक समारोह में एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने सम्मानित कर पुरूस्कृत किया। उल्लेखनीय है ग्रीष्म ऋतु में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन (एम.पी. ट्रांसको) की 400 के.व्ही. भोपाल-इटारसी एवं 400 के.व्ही. बीना- भोपाल लाइन के अनेक टावर क्षतिगस्त हो गये थे।
राजधानी भोपाल से जुड़ी इस अति महत्वपूर्ण लाइन के टावरों के कम से कम समय में पुर्नस्थापना कार्य को गप्पू सिंह ने एम.पी. ट्रांसकों की विभिन्न टीमों के कार्मिकों से समन्वय बनाकर न्यूनतम संभव समय में कर दिखाया। उनके इस सराहनीय कार्य के कारण भोपाल-इटारसी 400 के.व्ही की सप्लाई जल्द बहाल हो सकी। इस अति विशिष्ट कार्य के लिये जबलपुर में आयोजित समारोह में गप्पू सिंह को प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने प्रशस्ति पत्र, सिल्वर मैडल तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया।