खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

सुर शंकरा की आठवीं वर्षगांठ 5 सितंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनेगी

सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की आठवीं वर्षगांठ 05 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में शाम 6 बजे से संगीतमयी कार्यक्रम के माध्यम से मनाई जानी है l
सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप के कार्य. अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग एवं प्रेरणास्रोत निहारिका गर्ग ने बताया कि ग्रुप की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव ने ग्रुप की उपलब्धि एवं उन्नति के लिये शुभकामना संदेश प्रदान किया वहीं दूसरी तरफ़ मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा स्वीकृत की गई पच्चीस हज़ार रूपये की राशि में 50% से अधिक राशि मिलाकर सम्पन्न होने जा रहे इस गरिमामयी कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मशाला निर्देशक जी. आर. भगोरे को *”कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक अवार्ड”* तथा भोपाल की वरिष्ठतम सिंगर मीना पुरोहित को *”बेस्ट फीमेल सिंगर अवार्ड”* से विभूषित कर पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा 20 अन्य आर्टिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किये जाने का निर्णय सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की केंद्रीय प्रबंधक कार्यकारिणी समिति द्वारा लिया गया है तथा व्यास म्यूज़िकल ग्रुप के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एम. पी. व्यास, अध्यक्ष संजय पी. एल. व्यास व आयोजिका/एंकर निवेदिता व्यास द्वारा सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष भजन लेखक – गायक सुरेश गर्ग का शारीरिक कष्टों का सामना करते रहने के बाद भी संगीत के प्रति अथाह समर्पण को देखते हुए *”आयरन मेन “* की उपाधि से विभूषित कर पुष्पहार, शॉल, श्रीफल एवं मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया जाना भी प्रस्तावित है l
सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की इन आठ वर्षों में होने वाली 155वीं प्रस्तुति की सधी हुई सटीक एंकरिंग ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष/सिंगर आयशा खान द्वारा, लेपटॉप ऑपरेटिंग सिंगर बेबी अलीज़ा खान द्वारा, मंच की साज सज्जा नुक्ता गुरु फ़ाज़ील खान द्वारा, वीडियोग्राफी सिंगर जावेद खान द्वारा, फोटोग्राफी सिंगर राजेश सरीन द्वारा, साउंड ऑपरेटिंग आसिफ़ खान द्वारा, विडियो एडिटिंग मोहन कृष्ण सावले द्वारा की जानी है जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के दौरान बेबी अलीज़ा खान की आवाज़ में नमो नमो हे शंकरा से की जानी है तथा कार्यक्रम का टाइटल गीत *”मेरा साथ निभाना, हो किसी मोड़ पे छोड़ न जाना… “* ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष सुरेश गर्ग व एंकर आयशा खान द्वारा, बेबी अलीज़ा खान द्वारा लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, आयशा खान द्वारा तड़पाओगे तड़पा लो, मीना पुरोहित द्वारा कोई शहरी बाबू दिल लहरी बाबू, डौली सरीन द्वारा उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये, अमिता बोरसे द्वारा तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना, शशिलता द्वारा मेरा परदेसी न आया, मीता श्रीवास्तव द्वारा भोर भये पनघट पे, एडव्होकेट अनिल जैवार व एडव्होकेट मितेश गुप्ता द्वारा बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा, माउथ ऑर्गन पर फ़ाज़ील खान द्वारा याद किया दिल ने कहाँ हो तुम, बसंत बाथरे द्वारा जादू तेरी नज़र, राजेश सरीन द्वारा लगी आज सावन की फ़िर वो, दिलिप बोरसे द्वारा मुझे इश्क़ है तुझी से, इसरार खान द्वारा मोहब्बत ज़िंदा रहती है, जावेद खान द्वारा पत्थर के सनम तुझे हमने, सुरेश गर्ग द्वारा तेरे चेहरे में वो जादू है के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन युगल गीत गाने की जोरदार तैयारी किये जाने वाले इस कार्यक्रम के समापन गीत के पूर्व ऑडिटोरियम में स्थापित कुर्सीयों पर बैठे समस्त श्रोताओं को ग्रुप के मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग एवं प्रेरणास्रोत निहारिका गर्ग द्वारा स्वल्पाहार का शानदार पार्सल तथा ग्रुप का जिन उध्येश्यों को लेकर किया गया निर्माण तथा महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश का प्रकाशित किया गया ब्रोशर सम्मान से भेंट किया जायेगा जिसमें सभी संगीत प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति की अपेक्षा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button