सत्य निश्चल निर्भीक होता है कभी पराजित नहीं होता है- मनोज शास्त्री

भोपाल।स्टेशन बजरिया श्रीं महावीर जिनालय में मनोज शास्त्री ने पांचवें दिन सोमवार को प्रवचन में सत्य तो हमेशा सत्य होता है यह आत्मा का स्वभाव है सत्य, निश्चल, निर्भीक होता है। सत्य शाश्वत है कभी पराजित नहीं होता है सत्य के विषय में सभी जानते हैं सत्य को अपनाने में क्या लाभ होता है जितने महापुरुष हुए हैं सत्य के आधार पर ही वह मानव से देवता स्वरूप पूजें जाते हैं। प्रवक्ता नरेंद्र जैन अध्यक्ष राजीव पंचरत्न द्वारा प्रतिदिन प्रवचन,प्रतिक्रमण, महा आरती, बबीता पंचरत्न द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटिका मोक्ष का द्बार का मंचन कर महत्व बताया जिसमें तीन दरवाजे को पार करना था स्वर्ग, नरक, मोक्ष और जिन प्रतिभागियों ने मोक्ष का द्बार पारकर लिया था उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए*।जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं बजरिया जैन समाज शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे है।