खबरमध्य प्रदेश

माता-पिता के बाद एकमात्र गुरु ही ऐसा व्यक्ति है जो अपने शिष्य को अपने से आगे बढ़ता हुआ देखकर सदैव खुश होता है-लायन अरुण कुमार सोनी

आज दिनांक 5 सितंबर 20 25 को भारत के द्वितीय महामहिम राष्ट्रपति शिक्षाविद *सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन* के जन्मदिन *शिक्षक दिवस* के शुभ अवसर पर लायंस क्लब विदिशा के द्वारा सनराइजर्स राजीव मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल हरिपुरा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब विदिशा मेन के अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा एवं क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर
किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष के स्वागत भाषण के साथ ही एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल, जॉन चेयरपर्सन लायन डॉ रवि साहू, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, सचिव लायन देशराज पचौरी, लायन मेहताब सिंह नरवरिया, सनराइजर्स स्कूल प्राचार्य लायन विश्वनाथ प्रताप सिंह , कोषाध्यक्ष लायन रामू राम जाट, लायन सत्येंद्र धाकड़ आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन सनराइजर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य लायन विश्वनाथ प्रताप सिंह सर के द्वारा किया गया।
इस शानदार गरिमा में सम्मान समारोह में लायंस क्लब विदिशा के द्वारा 31 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अध्यक्ष यह संबोधन में लायन शाश्वत शर्मा ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना शिक्षक के मार्गदर्शन मिले सफलता असंभव है एवं शिक्षक हमेशा हमारे पथ प्रदर्शक का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एवं एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, जॉन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर रवि साहू, सचिव लायन देशराज पचौरी, कोषाध्यक्ष लायन रामूराम जाट, पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप कॉलेज के डायरेक्टर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा, स्प्रिंग फील्ड वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल लायन मीनल राणा, रानी अवंती बाई स्कूल के प्रिंसिपल लायन मेहताब सिंह नरवरिया ,कोचिंग संचालक लायन सत्येंद्र धाकड़ , लायन अमित सनस ,लायन बबीता सिंह चौहान , लायन के सी प्रजापति, सनराइजर्स स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस शानदार सम्मान समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लायंस क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा ने सनराइजर्स हायर सेकेंडरी के प्राचार्य के साथ ही सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button