श्रद्धा भक्ति भाव से आकिंचन धर्म की पूजा अर्चना की गई

भोपाल। श्री महावीर दिगंबर जिनालय स्टेशन बजरिया मे शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति भाव से उत्तम आकिंचन धर्म सरस्वती मां की पूजा कर जिनवाणी स्थापित की गयी अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को दोपहर श्री जी की शोभायात्रा स्टेशन बजरिया महावीर जिनालय से निकाली जाएगी शांति धारा अभिषेक के बाद मांगलिक भवन में दस लक्षण पर्व का समापन होगा मनोज भैया शास्त्री द्वारा अकिंचन धर्म का महत्व बताते हुए यह नौवां सोपान है जिसमें पदार्थों के प्रति ममत्व का त्याग किया जाता है अतरंग और बहिरंग परिग्रहों से विरत होने पर ही है अकिंचन धर्म प्रकट होता है इसके साथ ही परिग्रह से रहित होने पर शुद्ध आत्मा की रसानुभूति का पूर्ण आनंद प्राप्त होता है और तत्काल बाद मोक्ष सुख की अनुभूति होने लगती है अध्यक्ष राजीव पंचरत्न प्रवक्ता नरेंद्र जैन द्वारा बताया गया प्रतिदिन संध्या में आरती महिला मंडल अध्यक्ष बबीता पंचरत्न द्बारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 24 तीर्थंकर भगवान के चिन्ह मोक्ष कल्याणक धर्म,नृत्य नाटिका का आयोजन भी हो रहा है जिसमें अशोक जैन राजेंद्र पान चेतन जैन गौरव जैन अंकित जैन प्रदीप जैसीनगर आदि धार्मिकअनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं