भोपाल में श्रद्धा स्मृति दिवस : माता भगवती देवी शर्मा के महाप्रयाण दिवस पर महिला सशक्तिकरण का संकल्प

भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार की वंदनीय मातृशक्ति माता भगवती देवी शर्मा जी के महाप्रयाण दिवस को 7 सितम्बर को गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में श्रद्धा व भक्ति भाव से श्रद्धा स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती मधु श्रीवास्तव ने माताजी के जीवन मूल्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि माताजी ने चार दशकों से अधिक समय तक महिला शिक्षा, संस्कार निर्माण और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज उनकी प्रेरणा से महिलाएँ अपने अधिकारों, कर्तव्यों और शक्ति को पहचानकर समाज में नई दिशा दे रही हैं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत गीत, नृत्य और ‘दीप से मशाल की यात्रा’ नामक नाटिका का मंचन हुआ, जिसने सभी को गहराई से प्रभावित किया। भोपाल की महिला चिकित्सकों और समाजसेविकाओं ने भी भाग लेकर “नारी शिक्षित–नारी सक्षम” की भावना को पुष्ट किया। करीब 500 से अधिक परिवारों की उपस्थिति ने इस श्रद्धा स्मृति दिवस को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम का समापन दीप यज्ञ के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और समाज कल्याण व महिला सशक्तिकरण का सामूहिक संकल्प लिया गया। आज ही से गायत्री शक्तिपीठ पर श्राद्ध तर्पण पिंडदान का क्रम प्रारंभ हुआ है जो 16 दिन तक चलेगा ।