पारिवारिक सांस्कृतिक गरबा महोत्सव की तैयारिया पूर्ण, 26 सितंबर से प्रारंभ होगा चार दिवसीय गरबा महोत्सव

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा सांस्कृतिक गरबा महोत्सा का शुभारंभ इस वर्ष 26, 27 ,28, 29 सितम्बर को शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भोपाल के लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष यह गरबा अपने 19 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस पारिवारिक सांस्कृतिक गरबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को सुंदरवन गार्डन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी, महासचिव नरेश तलरेजा, कार्यक्रम के संयोजक अर्जुनदास नेभनानी, सह संयोजक हरीश मेघानी एवं सह संयोजिका मीना भागचंदानी विशेष रूप से उपस्थित रही। इस बैठक में भोपाल के सभी 11 सेंटरो के व्यस्थापक विशेष रूप से उपस्थित रहे, सभी ने अपने अपने सेंटरो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इस इस सांस्कृतिक गरबे को और बेहतर बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे, गौरतलब है कि 1 सितंबर से भोपाल के 11 प्रशिक्षण स्थलों पर गरबे का प्रशिक्षण चल रहा है जो दिनांक 25 तक जारी रहेगा। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से सुनील मंगवानी ,अशोक माता किरण वाधवानी, वासु गोलानी, राम आसूदानी,कपिल भाटिया, मनोहर लालवानी, भावना जगवानी ,सिया असुदानी, पूजा भाटिया, रेखा कमल, मनोहर उतवानी , हनी लोकवानी,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस गरबे की जानकारी को साझा करने के लिए समिति द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया की यह प्रदेश का यह पहला सामाजिक गरबा है जिसमे इतनी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग भाग लेते है, साथ ही इस वर्ष समिति ने किसी भी सेलेब्रिटी को ना बुलाने का निर्णय लिया इस वर्ष इस इस गरबे में लोकल कलाकारो को मुख्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया जाएँगे, इसके अलावा गीत संगीत के लिए मुंबई के म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार कल्पेश एवं मानव सोलंकी को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है।