अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
टैरो कार्ड से भूत, भविष्य और वर्तमान की मिलती है जानकारी-मीता जानी

भोपाल। राजधानी के मालवीय नगर स्थित रतनवाला में 7 सितंबर 2025 को आयोजित ज्योति सम्मेलन में अहमदाबाद के टैरो कार्ड रीडर मीता जानी भी शामिल हुईं । मीता जानी ने कहा कि टैरो कार्ड सब कॉन्शियस माइंड को कॉन्शियस माइंड तक ले जाने में सहायक होता है । उन्होंने कहा कि टैरो कार्ड से आने वाले समय में होने वाली बातों की जानकारी मिलती है। भूत वर्तमान और भविष्य की जानकारी भी टैरो कार्ड से मिलती है। मीता जानी ने कहा कि टैरो कार्ड भी ज्योतिष के समान होता है । उन्होंने कहा कि इससे आने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है रेमेडी के माध्यम से घटनाओं के प्रभाव को काम किया जा सकता है।