रत्नवाला में जुटे देश भर के प्रसिद्ध ज्योतिषी
ज्योतिष विद्या पर विद्वानों ने रख अपने विचार

भोपाल । राजधानी के मालवीय नगर स्थित रत्नवाला में 7 सितंबर को देशभर से जाने -माने ज्योति एकत्र हुए । यहां पर ज्योतिषियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्वानों ने ज्योतिष विद्या पर विचार रखे और जीवन में ज्योतिष, राशियों और रत्नों के राशियों पर पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी। ज्योतिषियों के सम्मान का कार्यक्रम ज्योतिषाचार्य कृपाराम उपाध्याय और रत्नवाला के संचालक प्रतीश बिहारी सक्सेना द्वारा किया गया । इस अवसर पर कृपा राम उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे देश भर से ज्योति आए और यह विशेष रूप से ज्योतिष सम्मेलन था । कार्यक्रम में ज्योतिष के छिपे तथ्यों को लोगों के सामने लाना मुख्य उद्देश्य था । उपाध्याय ने कहा कि ज्योतिष वैज्ञानिक तौर पर भी जनता के लिए उपयोगी है। ज्योतिष मानव जीवन पर कई तरीके से असर डालता है । ज्योतिष का एक वैज्ञानिक आधार है उन्होंने कहा कि जब बच्चा पहली बार गर्भ से बाहर आता है तो उसमें प्रकाश कुंज की कमी होती है उसी के पूरा करने के लिए रत्न पहनाए जाते हैं । रत्न प्रिज्म की तरह होते हैं उसी से रत्न का उपयोग होता है। रत्न के प्रभाव को समझना ही ज्योतिष विज्ञान है।
ज्योतिष में भी करियर बनाने के अवसर
रतन वाला के डायरेक्टर प्रतीश सक्सेना ने कहा कि लोग ज्योतिष को सेवा के रूप में देखते हैं लेकिन मैं ज्योतिष को प्रोफेशन के रूप में देखता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग इसमें भी करियर बना सके और ज्योतिष आजीविका का साधन बने तथा इस विधा का लाभ लोगों को पहुंचा जा सके।