लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया. माता-पिता के अलावा गुरु ही एकमात्र ऐसा महान व्यक्ति है जो शिष्य को आगे बढ़ते देखकर हमेशा प्रसन्न होता है-लायन अरुण कुमार सोनी

लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के 11 ख्यातिमान शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह भव्य कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी के निज निवास पर आयोजित हुआ, जिसमें शहर के कई प्रमुख शिक्षकों और लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल और विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी उपस्थित थे। समारोह में शहर के वरिष्ठ शिक्षक एवं राज्यपाल अवॉर्ड से सम्मानित श्री विजय श्रीवास्तव, शिक्षक गौशाला समिति के सदस्य श्री मनोज माली, श्री उमेश ताम्रकार, श्री पुनीत संज्ञा, श्री अरविंद अवस्थी, श्री हरिहर चतुर्वेदी, संजीव शर्मा, डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, लायन रूपाली चौबे, चैतन्य चतुर्वेदी शास्त्री धर्माधिकारी सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन नीता चतुर्वेदी द्वारा गुरुपूजा गीत और स्वागत उद्बोधन के साथ की गई। तत्पश्चात, क्लब की अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी ने समारोह की शुभारंभ की घोषणा की और सभी उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया।
लायन कमला चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षक ही समाज के निर्माणकर्ता होते हैं, जो राष्ट्र की नींव को मजबूती देते हैं। हमें गर्व है कि हमारे समाज में ऐसे शिक्षक हैं, जो निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपनी शिक्षा से आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बना रहे हैं।”
इसके बाद, रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की जड़ बताया और कहा, “शिक्षक समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। उनके बिना कोई भी राष्ट्र समृद्ध नहीं हो सकता। हमें उनके योगदान के प्रति हमेशा आभारी रहना चाहिए।”
जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षकों को देश के विकास की नींव बताते हुए कहा, “लायंस क्लब संघमित्रा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से हम शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं और उनके योगदान को समर्पित कर रहे हैं।”
समारोह में शिक्षकों द्वारा कोरोना काल के दौरान की गई मानव सेवा पर भी चर्चा की गई। शिक्षक श्री हरिहर चतुर्वेदी ने इस दौरान किए गए कठिन कार्यों के बारे में भावुक होकर संस्मरण सुनाए, जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा, “हमने महामारी के दौरान सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।”
लायंस ऑफ विदिशा के वरिष्ठ सदस्य एवं शिक्षक लायन अरुण सोनी ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की प्रशंसा की और कहा, “लायंस क्लब संघमित्रा समाज के लिए निरंतर सेवा कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।” इसके साथ ही संस्कृत के प्रकांड शिक्षक श्री संजीव शर्मा ने भी क्लब के प्रयासों को सराहा और उनके कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में एक और महत्वपूर्ण क्षण था जब रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल और जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी ने क्लब की नवीनतम सदस्य लायन नीता सक्सेना और लायन स्वाति जैन को सदस्यता पिन लगाकर सम्मानित किया। यह समारोह नए सदस्यों के क्लब में स्वागत का भी प्रतीक था।
कार्यक्रम के समापन पर आभार सचिव लायन रूपाली चौबे ने व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद लिया और एक दूसरे के साथ इस विशेष दिन की खुशी को साझा किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा के अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी, सचिव लायन रूपाली चौबे, कोषाध्यक्ष लायन सीमा दुबे, उपाध्यक्ष लायन ज्योति जैन, पूर्व अध्यक्ष लायन सविता कटारे, लायन नीता चतुर्वेदी, लायन राजेंद्र कटारे, लायन नितिन श्रीराव, लायन ममता मीणा, लायन सुविधा चतुर्वेदी, लायन स्वाति जैन, क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल, जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी, लायंस ऑफ विदिशा से लायन अरुण सोनी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल शिक्षकों के योगदान को सराहा बल्कि लायंस क्लब संघमित्रा की सामाजिक जिम्मेदारी को भी उजागर किया।