खबरमध्य प्रदेश

आनंद प्रेरक वक्ता चंद्रशेखर तापी सम्मानित 

भोपाल। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य केंद्र में शिक्षक सम्मान का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में पारंगत योग, चित्रकला, संगीत, नाटक, साहित्य और आनंद और प्रेरणा जैसे क्षेत्र में कार्यरत विद्वानों का सम्मान किया गया । अध्यक्षता श्री राजेश भट्ट कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी केंद्र भोपाल और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रकाश बरतूनिया, कुलाधिपति, बाबा साहेब अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ उपस्थित रहे। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य केंद्र के निदेशक महेश सक्सेना की गौरवमयी उपस्थिति रही। चंद्रशेखर तापी एक मोटिवेशनल स्पीकर यानी प्रेरक वक्ता हैं। वह देशभर के स्कूलों, महाविद्यालयों और प्रबंधन संस्थानों में बच्चों और युवाओं को करियर तथा रोजगार संबंधी प्रेरक उद्बोधन से जागरूक कर रहे हैं। सैकड़ों जगहों पर तापी प्रेरक भाषण दे चुके हैं। प्रेरक वक्ता चंद्रशेखर तापी ने कहा कि बच्चों, युवाओं और लोगों को जीवन में तनाव नहीं लेना चाहिए। जीवन में समस्याएं आती हैं और दूर भी हो जाती हैं जिस तरह से समुद्र है तो लहरें उठती ही हैं लहरों से नहीं डरना है। लक्ष्य बनाकर तनावमुक्त होकर कार्य करें और खुशमय यानी लाइफ जिएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button