ऐशबाग रहवासियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम रोड पर 10 सालों से हो रहे गड्ढों का विरोध स्वरूप केक काटकर मनाया जन्मदिन
विरोध करने का अनूठा तरीका ढोल धमाके और आतिशबाजी कर रहवासियों ने गड्ढों का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया और किया स्वरुचि भोज

ऐशबाग रहवासियों की अगुआई में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने काटा गड्ढों के जन्मदिन का केक
भोपाल । भोपाल के मुख्य मार्ग अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम रोड पर हो रहे बड़े बड़े गढ्ढों से वहा निवासरत लगभग 1.5 लाख की आबादी लगभग 10 सालों से परेशानी से जूझ रहे हैं । ऐसा कोई दिन नहीं जब वहा जल भराव और जाम की स्थिति नहीं बनती हो । बारिश में तो रोड की हालत बद से बदतर हो जाती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । इनही सब परेशानियों से परेशान होकर ऐशबाग के सैंकड़ों रहवासियों ने आज अनोखे तरीके से सड़कों का केक काटकर ढोल धमाकों व हर्षोल्लास के साथ प्रतिभोज आयोजित कर उनका जन्मदिन मनाया । ऐशबाग रहवासियों के साथ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने गड्ढों के दस वर्ष पूर्ण हो जाने पर उनपर केक काटकर और ढोल नगाड़े बजाकर हर्षोल्लास के साथ विरोध दर्ज किया। शुक्ला ने कहा की भोपाल की सड़कों की हालत बहुत दयनीय हो रही है, ऐसा कोई गली-मोहल्ला या रोड नहीं जहाँ गड्डे, जल जमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो। आम जनता सड़को पर गिरते पड़ते हुए सरकार को कोसते हुए रेंग रही है। करोड़ो रुपये खर्च करने बाद भी शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जनता का पैसा भारी भ्रष्टाचार के चलते भाजपा नेता और अधिकारियों की जेब में जा रहा है ।
इस अवसर पर अनस उर रहमान, दीपक दीवान, मो फ़हीम, तारिक अली, अमित खत्री, विजेंद्र शुक्ला, मुकेश पंथी, फ़हीम बख़्श, अमजद लाला, दर्शन कोरी, सैफ अनस, शमशेर ख़ान, अनीस शर्मा और मोहन रूडेले आदि मौजूद थे ।