अखिल भारतीय यूको बैंक पेंशनर्स फेडरेशन का अधिवेशन आज

भोपाल। अखिल भारतीय यूको बैंक पेंशनर्स फेडरेशन की कार्यकारिणी का अधिवेशन 12 सितंबर को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर भोपाल की मेज़बानी को यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश ने अपने लिए गौरव का विषय बताया है। अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित संयुक्त सभा में यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ देशभर से आए फेडरेशन प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपी यूनिट के उपाध्यक्ष श्री जी.एस. रावल की ईश वंदना से हुआ।
स्वागत भाषण में एमपी यूनिट के महासचिव श्री अरविंद अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और यूनिट की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। एमपी यूनिट के अध्यक्ष श्री एस.एल. बोहरा, फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रामपाल तथा महासचिव श्री सुब्रता सरकार ने अपने संबोधन में फेडरेशन की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और पेंशनर्स की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा, पेंशन संबंधी विसंगतियों का समाधान, स्वास्थ्य एवं कल्याण जैसे मुद्दों पर आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में एमपी यूनिट द्वारा फेडरेशन के अतिथियों का बैज पहनाकर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सभा का संचालन संगठन सचिव श्री सुधीर साहु ने किया। अंत में फेडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट श्री ए.के. भारद्वाज ने सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।