यूको बैंक पेंशनर्स अपनी मांगों के लिए देश भर में करेंगे धरना-प्रदर्शन
जल्द ही भूख हड़ताल के लिए जंतर-मंतर पर जुटेंगे पेंशनर्स - अरविंद अग्रवाल

भोपाल, 12 सितंबर। यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय यूको बैंक पेंशनर्स फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति का द्वितीय अधिवेशन आज भोपाल में संपन्न हुआ, जिसमें फेडरेशन से जुड़े पूरे देश के प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए। फेडरेशन के महासचिव सुब्रता सरकार ने पेंशनरों के लंबित मुद्दों पर अब तक की प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया और फेडरेशन की आगामी कार्रवाई व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों एवं राज्य इकाइयों से आह्वान किया कि वे आगामी योजनाओं के अनुसार अपने-अपने राज्यों में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रमों में अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित कर उन्हें सफल बनाएं।
उप महासचिव अरविंद अग्रवाल ने फेडरेशन के अधिकारियों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा मध्यप्रदेश यूनिट की समस्याओं और उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि कई वर्षों से हमारी पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस की मांग लंबित है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पेंशनर्स को लेकर बात कह चुकीं हैं लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एक दो माह में सभी यूको बैंक पेंशनर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे। वहीं एस एल बोहरा ने कहा कि हम 21 वर्षों से एक ही पेंशन ले रहे हैं। पेंशन का रिवीजन और अपग्रेडेशन नहीं किया गया है। राम पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के पिछले कार्यों और उपलब्धियों का विवरण दिया और गोवा में पिछले वर्ष संपन्न फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति के प्रथम अधिवेशन की कार्यसूची को पारित करने का प्रस्ताव रखा। फेडरेशन के संगठन सचिव श्री कमल कुमार मलखंडी ने गोवा बैठक की कार्यसूची का वाचन किया, जिसे सभी प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए.के. भारद्वाज ने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश की पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद दिया।