भोपाल का ग्लोबल मोमेंट: नेटकॉन-2025 में चमका अभियान, शशि थरूर ने की प्रशंसा, आशुतोष राणा ने किया अवलोकन
चर्चा का विषय बनी भोपाल की पहल कमाल का भोपाल

चर्चा का विषय बनी भोपाल की पहल कमाल का भोपाल
सिंगापुर, 12 सितंबर। सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स में चल रहे क्रेडाई नेटकॉन-2025 में राजधानी भोपाल की पहल ‘कमाल का भोपाल’ अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा का विषय बनी।
सिलेब्रिटी थिंकर्स के साथ चर्चा:
नेटकॉन में क्रेडाई भोपाल अध्यक्ष मनोज मीक ने डॉ. शशि थरूर और अभिनेता आशुतोष राणा से विशेष मुलाकात की।शहरी विकास, साहित्य और राजधानी की पहल ‘कमाल का भोपाल’ पर विस्तार से बातचीत हुई। डॉ. शशि थरूर ने रिपोर्ट के कंटेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्यों की राजधानियों के बेहतर विकास के लिए मॉडल बन सकती है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम के लिए ऐसी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश अपने चीफ ऑफ स्टाफ़ को दिए।
• आशुतोष राणा ने कहा, “महालक्ष्मी सरस्वती के साथ आती हैं। हमारी राजधानी बेहद खूबसूरत है और खूबसूरती को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है।” उन्होंने दुष्यंत कुमार संग्रहालय आने का आमंत्रण स्वीकार किया।
रिपोर्ट का औपचारिक हस्तांतरण:
इस अवसर पर क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट शेखर पटेल को औपचारिक रूप से ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट सौंपी गई। श्री पटेल ने कहा कि वे केंद्र सरकार से होने वाली चर्चाओं में भोपाल का पक्ष शहरी विकास मंत्रालय के समक्ष रखेंगे।
मनोज मीक ने कहा:
“नेटकॉन-2025 ने हमें भोपाल राजधानी क्षेत्र के लिए अपना नज़रिया साझा करने का अवसर दिया। ‘कमाल का भोपाल’ अभियान अब राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बन रहा है।”