खबरमध्य प्रदेश

द लायंस इंटरनेशनल क्लब रीजन स्टाफ मीट का भव्य आयोजन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन कमल भंडारी की उपस्थिति में श्री तारा रिजॉर्ट विदिशा में हुआ संपन्न

द लायंस इंटरनेशनल क्लब रीजन ( टीकमगढ़, विदिशा, बासौदा, ग्यारसपुर, शमशाबाद) जिसके रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन मुदित बंसल है तथा रीजन सेक्रेटरी लायन रितु देवलिया है। इस रीज़न मीट का भव्य आयोजन श्री तारा रिजॉर्ट सांची रोड विदिशा में किया गया।

डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
ध्वज वंदना लायंस क्लब सम्राट के अध्यक्ष लायन चित्रांग जैन के द्वारा प्रस्तुत की गई ! इसके पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ। प्रमुख वक्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजीएफ लायन कमल भंडारी जी के साथ ही अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

रीजन चेयरपर्सन लायन MJF मुदित बंसल की अगुवाई में रीजन स्टाफ मीट का सफल आयोजन हुआ।
लायन मुदित बंसल ने सभी का अभिनंदन कर अपने नेतृत्व से और बेहतर सेवाएं करने की बात कही । आपने समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशों का पालन करने, लर्निंग कोर्स करने एवं 1.5 मिशन पर विशेष जोर दिया।
समस्त लायन पदाधिकारियों का स्वागत लायन अभिषेक सिंघई ने किया ।

19 क्लबों की रीजन स्टाफ मीट में 150 लायंस साथियों की उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल से पधारे पीडीजी एमजेएफ लायन कमल भंडारी थे। लायंस इंटरनेशनल के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए लोगों की शंकाओं का समाधान किया।तथा सागर से आईटी विशेषज्ञ लायन रामलखन यादव ने रिपोर्टिंग के महत्व और नई तकनीकों की जानकारी प्रदान कर रिपोर्टिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण किया।

इस अवसर पर टीकमगढ़, शमशाबाद, बासौदा, विदिशा सहित विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन व कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। वरिष्ठ लायन साथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर उत्साह बढ़ाया।

क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर शशि अग्रवाल, जीएसटी कोऑर्डिनेटर सुचिता सोनी, पीस पोस्टर कोऑर्डिनेटर अंजू मित्तल और ज्वाइंट सेक्रेटरी संध्या सिलाकारी ने अपने-अपने पोर्टफोलियो की जानकारी साझा की। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी विदिशा ने पीत अंग वस्त्र से रीजन चेयरपर्सन का सम्मान किया एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में रीजन सेक्रेटरी लायन ऋतु देवलिया ने सभी उपस्थित अतिथि जनों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वादिष्ट व्यंजनों का एवं अंत में गरमा गरम पकोड़े का सभी ने लुत्फ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button