
अहमदाबाद, 14 सितम्बर 2025: श्री लोहाणा महापरिषद द्वारा आयोजित पहला ग्लोबल सरस्वती सम्मान 2025 अहमदाबाद के औडा ऑडिटोरियम, कर्णावती क्लब रोड, शेला में भव्य सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस पूरे दिन चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्रोफेशनल्स, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने इसे लोहाणा समाज की शैक्षणिक उत्कृष्टता का ऐतिहासिक उत्सव बना दिया।
माननीय अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन गुजरात के माननीय शिक्षा एवं आदिवासी विकास मंत्री, डॉ. कुबरभाई दिण्डोर और पूज्य डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी, आध्यात्मिक गुरु, बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। डॉ. हर्षद पटेल, माननीय विधायक, साबरमती, अहमदाबाद ने समारोह को और गौरवान्वित किया
विभिन्न क्षेत्रों के 192 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान
पहले ग्लोबल सरस्वती सम्मान के अंतर्गत:
• 178 विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, पीएच.डी., प्रोफेशनल डिग्री और सिविल सर्विसेज़ में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया
• 10 आदर्श शिक्षकों को उनके आजीवन योगदान के लिए सम्मानित किया गया
• 4 लोहाणा संचालित संस्थाओं (2 विश्वविद्यालय और 2 विद्यालय) को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया
पुरस्कृत प्रतिभाएँ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से थीं, जिससे यह समारोह लोहाणा प्रतिभा का राष्ट्रीय उत्सव बन गया।
प्रायोजक और सहयोग
यह पहल निम्नलिखित प्रायोजकों और सहयोग से संभव हुई:
• खिमजी भगवानदास चैरिटेबल ट्रस्ट
• श्री प्रमोदभाई कारिया परिवार एवं राविन ग्रुप ऑफ कंपनियां
• श्री बिमलभाई एवं श्री बैजुभाई कांटारिया परिवार (एल्गोन केन्या ग्रुप)
सहयोग द्वारा:
• श्रीमती स्मिता बेन एवं श्री जनकभाई ठक्कर
उद्देश्य और प्रभाव
यह कार्यक्रम ज्ञान, सेवा और समर्पण जैसे शाश्वत मूल्यों को उजागर करता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर श्री सतीश विठलानी, अध्यक्ष, श्री लोहाणा महापरिषद ने कहा:
“ग्लोबल सरस्वती सम्मान 2025 हमारे मिशन का एक नया अध्याय है। हमारी समाज की शक्ति शिक्षा में है और यह आयोजन हर उस प्रतिभाशाली को श्रद्धांजलि है जो हमें गौरवान्वित करता है।”
दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजन
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन निम्नलिखित नेतृत्व में हुआ:
• श्री सतीश विठलानी, अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी, श्री लोहाणा महापरिषद
• डॉ. निरव ठक्कर, अध्यक्ष, शिक्षा समिति
श्री लोहाणा महापरिषद के बारे में
पिछले 75 वर्षों से अधिक समय से, श्री लोहाणा महापरिषद समाज की सेवा कर रही है। श्री लोहाणा महापरिषद समाज की शीर्ष संस्था के रूप में, यह छात्रवृत्तियों, शैक्षणिक विकास और युवा सशक्तिकरण के माध्यम से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और समाज के समग्र विकास हेतु निरंतर कार्यरत है।