खबरमध्य प्रदेश

नियमितीकरण की मांग को लेकर भोपाल में जुटे हजारों अतिथि शिक्षक 

भोपाल,  16 सितंबर। प्रदेश भर के हजारों अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण, अवकाश तथा सेवा से पृथक किए गए अतिथि शिक्षकों की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर राजधानी  के अंबेडकर मैदान, तुलसी नगर में  प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन “गुरु दक्षिणा” कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार का ध्यान अतिथि शिक्षकों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के सी पवार के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को भी अपनी मांगों से अवगत कराया। अतिथि शिक्षक जिला अध्यक्ष राम अवतार ने कहा कि  जिस प्रकार पूर्व में “गुरुजी” शिक्षकों को नियमित किया गया था, उसी तर्ज पर अतिथि शिक्षकों के लिए भी एक स्पष्ट नीति बनाकर उन्हें स्थायीत्व प्रदान किया जाए।  अतिथि शिक्षक संघ पांढुरना के जिलाध्यक्ष रवि पाटिल और भोपाल से सुमित पाठक ने कहा कि सीधी भर्ती, प्रमोशन या अन्य माध्यमों से किसी शिक्षक की नियुक्ति होने पर वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर न किया जाए। 18 सालों से सेवा दे रहे अनेक अतिथि शिक्षकों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया जाता है, जो अनुचित है। अतिथि शिक्षकों के लिए भी नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश नीति लागू की जाए। जैसे अन्य विभागों में कर्मचारियों को 13 सीएल (कैजुअल लीव), 3 ईएल (अर्जित अवकाश) मिलती हैं, वैसे ही अधिकार अतिथि शिक्षकों को भी दिए जाएं। अतिथि शिक्षक समन्वय संघ के प्रतिनिधि सुनील सिंह परिहार ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश भर से अतिथि शिक्षक शामिल हुए हैं। संघ की ओर से स्कूल शिक्षा मंत्री को एक प्रस्ताव सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button