मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने संघ कार्यालय मे धूम धाम से मनाया अभियंता दिवस, साथ ही देश के महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा स्थापित मूल्यों के अनुकरण का संकल्प लिया

देश के महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी के जन्मदिवस के अवसर पर विद्युत अभियंताओ ने जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में अभियंता दिवस धूम धाम से मनाया । अभियंता दिवस कार्यक्रम मे जबलपुर मे पदस्थ विद्युत विभाग के अभियंताओ ने संघ कार्यालय में पहुच कर कार्यक्रम मे भाग लिया । अभियंता दिवस पर मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ निर्वाचित कार्यकारणी ने इंजीनियर सुबोध निगम डायरेक्टर टेक्निकल, मिलिंद भागंदकर, डायरेक्टर कमर्शियल और राजीव गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन का स्वागत किया। कार्यक्रम में भारत के महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की मूर्ति का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित अतिथियों द्वारा किया गया। सम्माननीय अतिथियों के साथ ही मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के अध्यक्ष श्री हितेश तिवारी द्वारा अभियन्ताओं को देश की प्रगति में योगदान एवं आम विधुत उपभोक्ताओं के हितों के लिए शासन/प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की उपलब्धियों एवं उनके प्रेरणामय जीवन परिचय का वाचन सुश्री अंजू नीखरे द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियर गरिमा सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया तथा मंच संचालन इंजीनियर नेहा सिंह ने किया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन इंजीनियर जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। परंपरा अनुरूप अभियंता संघ कार्यालय में मौजूद सभी अभियंताओं ने समाज, देश और विश्व के उत्थान के लिए अभियंत्रिकी कौशल का योगदान देने का वचन लिया । मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के अध्यक्ष इंजी महासचिव विकास शुक्ला ने अभियंता दिवस को “कर्मठता, नवाचार और प्रगति का उत्सव” बताते हुए आह्वान किया कि इंजीनियर अपने नित नए प्रयासों, अभियांत्रिकी कौशल एवं कठिन परिश्रम के समायोजन से राष्ट्र एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे। हम अपने परिश्रम की पराकाष्ठा एवं नवाचार से आम आदमी के जीवन स्तर को सुगम बनाने के लिए अपनी भूमिका को और सशक्त बनाएंगे |अभियन्ता संघ से सुरेश त्रिवेदी,,प्रशांत सिंह भदौरिया, विकास श्रीवास्त ,अर्पित चौबे, संग्राम मरावी, नितिन सोनी, नरेंद्र पटेल, गौरव साहू , कविंद्र अहिरवार, श्रेया घोष, रश्मि गुलाटी, दीपक कुमार, नरेंद्र तिवारी , इरशाद खान, प्रणय जोशी, रविन्द्र पटेल , मनीष श्रीवास, पिंटू यादव, कुशल जैन , मोहनीश वाडिवा, मोहित कटारे, ऋत्विक मिश्रा, कामेश द्विवेदी एवं अन्य सभी सदस्यों ने उपस्तिथ रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। म.प्र. की विद्युत कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत वरिष्ठ अभियंता इंजी. दीपक कश्यप, अभिषेक जैन, राजेश द्विवेदी, सुशील लिल्हौरे, उदित अग्रवाल, संजय जैन, हर्ष गुप्ता, संजय मेहता, राजिंदर पाल एवम प्रतीस दुबे को संघ की तरफ से अभियंता दिवस पर उनके अमूल्य योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।