देशबिज़नेस

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लेकर आया है नवरात्रि ऑफर : जीएसटी में राहत के साथ 1 लाख रूपये तक का लाभ पाएं

सितंबर 2025: नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राहकों की खुशियों को बढ़ाने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने डबल बोनांजा ऑफर की घोषणा की है। हाल ही में कारों और एसयूवी पर जीएसटी दर में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के बाद, अब कंपनी लेकर आई है “अभी खरीदें और 2026 में भुगतान करें” का विशेष ऑफर। य‍ह पश्चिमी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस ऑफर और जीएसटी राहत के कम्‍बाइंड बेनिफिट्स के साथ अब आपके पसंदीदा टोयोटा वाहन जैसे अर्बन क्रूजर हायड्राइडर, टोयोटा ग्लांजा, और टोयोटा टैसर को घर ले जाना और भी आसान हो गया है।

जीएसटी दर में कमी 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जबकि “अभी खरीदें और 2026 में भुगतान करें” ऑफर 30 सितंबर 2025 तक पश्चिमी भारत के सभी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप (महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा) में उपलब्ध है।

ऑफर की मुख्य विशेषताएँ और लाभ (1,00,000 रूपये तक):
• 3 महीने का ईएमआई हॉलीडे – पहले तीन महीने सिर्फ ₹99/माह का भुगतान; सामान्य ईएमआई जनवरी 2026 से शुरू।
• 5 कॉम्‍प्‍लीमेंटरी सर्विस सेशन – पूरी शांति और भरोसे के लिए।
• 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी – टोयोटा की विश्वसनीयता और टिकाऊपन का वादा।
• कॉरपोरेट और एक्सचेंज बोनस – कॉरपोरेट ग्राहकों और एक्सचेंज विकल्प चुनने वालों के लिए अतिरिक्त बचत।
• रक्षा कर्मियों के लिए विशेष लाभ – देश के रक्षक को सम्मान देते हुए विशेष सुविधाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button