प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यशाला
हमीदिया हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में 40 नव आरक्षकों ने किया रक्तदान, 326 महिला आरक्षकों ने लिया स्वास्थ्य परामर्श
भोपाल, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में आज पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी, भोपाल में एक रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक (कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं पीएसओ टू डीजीपी) डॉ. विनीत कपूर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी की प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं समन्वयक श्रीमती श्रद्धा जोशी के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। श्रीमती जोशी ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के राष्ट्रव्यापी उत्सव ‘सेवा पखवाड़े’ की भावना को ध्यान में रखते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी प्रशिक्षु नव आरक्षकों को इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. विनीत कपूर ने अपने संबोधन में रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोच्च आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान देता है, बल्कि यह रक्तदाता के अपने स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने विशेष रूप से महिला नव आरक्षकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित फिटनेस का ध्यान रखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में हमीदिया अस्पताल, भोपाल की चिकित्सा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। अस्पताल की ओर से डॉ. प्रांजल खरे एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति ने महिला स्वास्थ्य, संतुलित पोषण, स्त्री रोग संबंधी सावधानियों तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर विस्तृत एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिए। इस कार्यशाला के अंतर्गत कुल 326 महिला नव आरक्षक प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।
समारोह के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस प्रशिक्षण शाला के लगभग 40 महिला एवं पुरुष नव आरक्षकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान की संपूर्ण चिकित्सकीय प्रक्रिया की व्यवस्था एवं देख-रेख हमीदिया अस्पताल की एक विशेषज्ञ चिकित्सा टीम द्वारा की गई।
यह आयोजन पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समस्त प्रशिक्षु आरक्षकों के पूर्ण सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल सेवा की भावना को मजबूत किया बल्कि पुलिस बल के भीतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।