देशमध्य प्रदेश
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की नई उचाइयों को छू रहा है- आलोक शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत गुरुनानक मंडल द्वारा आसरा वृद्धाश्रम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 75 वृद्धजनों और 75 कुष्ठ रोगियों के पाद प्रक्षालन कर आरती की गई और उपहार भेंट कर सेवा सम्मान किया गया। इस अवसर सांसद आलोक शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की नई उचाइयों को छू रहा है, उनका जन्म दिन हमारे लिए पर्व के साथ साथ सेवा का संकल्प है। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, भगवान् दास ढालिया, राजा शर्मा, यतिन् मकवाना, सुनील सराठे, संदीप कल्याने सहित युवा साथी उपस्थित थे।