अनिल अंबानी-राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट, अदाणी समूह को क्लीन चिट समेत कारोबार

व्यापार और अर्थव्यवस्था जगत में गुरुवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए। सीबीआई ने अनिल अंबानी और राणा कपूर के खिलाफ ₹2,796 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दायर की। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या 2021 से 90% बढ़ गई है। इन सारी खबरों को बिजनेस राउंडअप में एक ही जगह पर पढ़ें।सीबीआई ने गुरुवार को उद्योगपति अनिल अंबानी और यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ ₹2,796 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, ईडी ने अलग-अलग राज्यों और कंपनियों पर छापेमारी कर अवैध लेनदेन व मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज कर दी है। अदाणी समूह को सेबी से क्लीन चिट मिल गई है। दूसरी ओर, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी साफ दिखा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।