खबर

11 अगस्त को मनीषा कहां-कहां गई थी? CBI की टीम ने क्रिएट किया ‘सीन ऑफ क्राइम’, भिवानी केस में पढ़ें अब तक का अपडेट

 

भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सिंघानी गांव पहुंचकर खाद विक्रेता देवेंद्र से पूछताछ की जिस पर कीटनाशक दवा बेचने का आरोप है। टीम ने सीसीटीवी फुटेज जांची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीबीआई ने प्ले स्कूल संचालकों स्टाफ और परिजनों सहित कई लोगों से पूछताछ की है।

 शिक्षिका मनीषा की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम तीन दिन रेस्ट हाउस में जांच करने के बाद वीरवार को एक बार फिर सिंघानी गांव पहुंची। जहां टीम ने खाद बीज दुकानदार देवेंद्र से पूछताछ की।

इसी देवेंद्र से कीटनाशक दवा खरीदने का आरोप है। इसके बाद टीम ने उस जगह को देखा जहां-जहां सीसीटीवी में मनीषा नजर आई थी। एक हार्डवेयर की दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी ली। जिसके बाद टीम मनीषा का शव मिलने वाले स्थान पर पहुंची और जांच की।

पिछले 16 दिन से मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम पिछले तीन दिन से रेस्ट हाउस में बनाए कार्यालय में रहकर ही तथ्यों, सबूतों की जांच में जुटी है। सीबीआईटीम इस मामले में अब तक प्ले स्कूल संचालकों, स्टाफ, नर्सिंग कालेज संचालकों, स्वजनों, बकरी पालक, खेत मालिक, खाद-बीज विक्रेता दुकानदार, लाइब्रेरी संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान कलमबद्ध कर चुकी है। सीन ऑफ क्राइम क्रिएट किया जा चुका है।

हर पहलु से जांच की जा रही है। शिक्षिका मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआईटीम तीन सितंबर को भिवानी आई थी और पिछले 16 दिन से हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। सीआईए, लोहारू थाना पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद टीम ने खुद की जांच की।

मौके पर निरीक्षण करने के अलावा केस से जुडे़ सभी लोगों से पूछताछ की। स्वजनों से बातचीत, प्ले स्कूल संचालक, स्टाफ से पूछताछ, नर्सिंग कालेज में पूछताछ के अलावा खाद-बीज दुकानदार देवेंद्र, बकरी पालक सतपाल, खेत मालिक पवन, साझेदार ईश्वर से पूछताछ की। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

वीरवार को टीम एक बार फिर सिंघानी पहुंची और मनीषा को कीटनाशक दवा देने वाले खादबीज दुकानदार देवेंद्र से पूछताछ की। टीम ने देवेंद्र को बुधवार को भिवानी कार्यालय भी बुलाया था। टीम ने जहां-जहां मनीषा 11 अगस्त को सीसीटीवी में नजर आई थी, वहां की फुटेज दुकानों पर पहुंचकर ली।

स्कूल में पढ़ाने गई मनीषा वापस नहीं आई

प्ले स्कूल की शिक्षिका ढाणी लक्ष्मण वासी मनीषा 11 अगस्त को स्कूल में पढ़ाने गई थी मगर वापस नहीं लौटी। स्वजन ने उसकी काफी तलाश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अगले दिन 12 अगस्त को गुमशुदगी का केस दर्ज किया। 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव में नहर किनारे मिला। गले पर चोट के निशान देख स्वजनों ने हत्या के आरोप लगाए। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।

ये भी पढ़ें: मनीषा मौत मामला: 3 दिनों से लगातार सबूतों की जांच कर रही CBI, रेस्ट हाउस में ही बना दिया ऑफिस; जल्द होगा खुलासा

पहले आरोपियों को गिरफ्तार करें- मनीषा के स्वजन

मगर स्वजन ने शव लेने से इनकार करते हुए कहा कि पहले आरोपितों की गिरफ्तारी करें। स्वजनों की मांग पर पीजीआइ रोहतक में चिकित्सकों के बोर्ड ने दोबारा पोस्टमार्टम किया। विसरा जांच करवाई गई। जिसमें सामने आया कि शरीर में जहरीला पदार्थ है।

स्वजन ने धरना दिया और एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम और सीबीआईजांच की मांग की। प्रदेश सरकार ने ये दोनों मांगे मानी। जिसके बाद 21 अगस्त को गांव में ही गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button