स्किलिंग से निगम को गुणवत्ता का लाभ, मेगा प्रोजेक्ट्स में डेवलपर्स को नया मौका
बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और क्रेडाई की बैठक

- मध्यप्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री सिबि चक्रवर्ती के साथ क्रेडाई की बैठक
मध्यप्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अरेरा हिल्स स्थित मुख्यालय में प्रबंध निदेशक सिबि चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोज मीक विशेष आमंत्रित थे। बैठक में निगम के मुख्य अभियंता और परामर्शदाताओं ने भी भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के डेवलपर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को निगम की भवन निर्माण गतिविधियों से जोड़ना, कॉन्ट्रैक्टर्स को क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के लिए अपग्रेड और अपस्किल करना तथा उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण कार्यों को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर यह भी चर्चा हुई कि कॉर्पोरेशन और क्रेडाई के बीच एमओयू किया जा सकता है, ताकि स्किलिंग और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन को संस्थागत रूप दिया जा सके। ज्ञात हो कि एम.पी. बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यरत है और विभिन्न शासकीय विभागों की परियोजनाओं के लिए सतत एवं गुणवत्ता युक्त भवन अवसंरचना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है। औसत आयु 35 वर्ष वाले युवा इंजीनियरों और प्रमुख आईआईटी से प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम के साथ यह निगम राज्य की सबसे सक्रिय निर्माण एजेंसी मानी जाती है। क्रेडाई के कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से निगम को गुणवत्ता निर्माण का लाभ मिलेगा, वहीं इस तरह के सहयोग से क्रेडाई के डेवलपर्स को मेगा और संस्थागत भवन निर्माण में भी अवसर प्राप्त होंगे। देश के विभिन्न राज्यों में क्रेडाई ने पहले भी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और अन्य संस्थाओं के साथ समझौते किए हैं, जिनका परिणाम निर्माण क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता और सुरक्षित कार्यप्रणालियों के रूप में सामने आया है।