अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
काले तिल से हुआ अभिषेक श्वेत श्रृंगार में सजे बटेश्वर

भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा पितृ पक्ष के प्रदोष पर्व पर बाबा बटेश्वर का दूध में काले तिल मिलाकर अभिषेक किया गया|
समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रदोषकाल में मंदिर आकर त्रयोदशी पर भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, गंगाजल, शहद, और काले तिल मिलाकर अभिषेक किया किया| सफेद चंदन, सफेद फूल, एवं सफेद कपड़े से बाबा का श्वेत श्रृंगार कर रात 10 बजे महाआरती सम्पन्न हुई|इस अवसर पर शिशिर मित्तल आकाश अग्रवाल मोनू राठौर प्रकाश मालवीय केशव फुलवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|