शारदीय नवरात्रि महोत्सव 22 सितम्बर से प्रारंभ
50 वे वर्ष में होगी भगवती की अलौकिक प्रतिमा की स्थापना

मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है यहां भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिये ज्योत जलवाते है आप भी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योत प्रज्वलित करवा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ सामग्री लेकर आना है यह भोपाल का एकमात्र नौ देवी का मंदिर है और यहां चारों नवरात्र में सतचंडी पाठ वैदिक ब्राह्मणों द्वारा किया जाता है 22 सितम्बर को शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है प्रातः 9, बजे माँ भगवती का अभिषेक व श्रृंगार के पश्चात घट स्थापना देवी प्रतिमा की स्थापना ओर वेदियों की प्रतिष्ठा होगी पूजन होगा और 31 ज्योत प्रज्वलित की जाएंगी इसके पश्चात वैदिक ब्राह्मणों द्वारा सतचंडी पाठ किया जाएगा और यहां भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए ज्योत जलवाते हैं यहां 31 ज्योत जलाई जाएंगी यहां पर मां भगवती लोगों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती है समस्त वेदिया बनाई जाएंगी और विधि विधान से समस्त देवताओं के आह्वान के पश्चात ज्योत प्रज्वलित करके सतचंडी पाठ प्रारंभ होगा प्रतिदिन प्रथम दिवस से आखरी दिन तक प्रथम मां शैलपुत्री से लेकर नवम सिद्धिदात्री तक विशेष पूजन होगा महाअष्टमी को सतचण्डी पाठ का हवन और नवमी को कन्या भोज व दशहरे पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन होगा