खेलमध्य प्रदेश

आरएनटीयू और इंडिया रश सॉकर क्लब का एमओयू, फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए भोपाल शहर में टैगोर फुटबॉल क्लब एक नया प्लेटफॉर्म

टैगोर फुटबॉल क्लब में खिलाड़ियों को मिलेगा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, स्किल और रिसर्च से जुड़ने का अवसर: डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल ने विश्व के बड़े फुटबॉल क्लब में शुमार इंडिया रश सॉकर क्लब के साथ एक एमओयू कर प्रदेश में फुटबॉल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को टैगोर फुटबॉल क्लब के रूप में नया प्लेटफॉर्म स्थापित किया है। यह रणनीतिक सहयोग एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ संगीता जौहरी और इंडिया रश सॉकर क्लब के सीईओ श्री डेनिस फर्नांडीस ने ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू हस्ताक्षर समारोह के उपरांत टैगोर फुटबॉल क्लब की टीम के जर्सी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आईसेक्ट समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, रजिस्ट्रार डॉ संगीता जौहरी, एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह, कुलसचिव डॉ सितेश सिन्हा और इंडिया रश सॉकर क्लब के सीईओ श्री डेनिस फर्नांडीस ने संयुक्त रूप से टी-शर्ट का अनावरण किया। इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आरएनटीयू और इंडिया रश सॉकर क्लब के बीच इस अनुबंध के बाद विचारों, विषय विशेषज्ञों और संसाधनों का आदान-प्रदान होगा। जिससे निश्चित ही मध्यप्रदेश और भारत में फुटबॉल के नए खिलाड़ियों को तैयार करने का टैगोर फुटबॉल क्लब यह एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस सहयोग से न केवल खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि उनकी शिक्षा को स्किल और रिसर्च से जोड़कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि खेल और शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलें ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें और समाज के लिए भी प्रेरणा बनें। इस गरिमामय अवसर पर फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी डॉ. विकास सक्सेना, स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार और जनसंपर्क अधिकारी विजय प्रताप सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button