सांस्कृतिक सिंधी गरबा में गरबा और डांडिया की प्रैक्टिस में जुटी महिलाएं
1500 से ज्यादा प्रतिभागी खेलेंगे इस वर्ष गरबा, 20 दिनों से प्रशिक्षित कोरियोग्राफर्स करा रहे अभ्यास

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर गरबा की रौनक लौट रही है। इस साल सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव अपने 19 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इस 4 दिवसीय गरबे का आयोजन 26 से 29 सितम्बर 2025 तक लालघाटी स्थित सुन्दरवन गार्डन में होगा। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव को लेकर भोपाल के सिंधी समाज के युवाओं में उत्साह का माहौल है। खासतौर पर महिलाएं, बालिकाएं और दंपती इस आयोजन में भाग लेने के लिए समिति द्वारा भोपाल के 11 प्रशिक्षण स्थानों पर गरबे एवं डांडिया की ट्रेनिंग ले रहे है, और अपने आप को बेहतर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आयोजन में इस बार 1500 से अधिक प्रतिभागी गरबा खेलेंगे, लगभग पिछले 20 दिनों से रास गरबा के प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा सिंधी समाज के लोगो को गरबा का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में चारों दिन भोपाल के कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा अलग-अलग परिधानों में सज धज कर सभी पार्टीसिपेंट्स भी अलग अलग थीम पर रेडी होकर गरबा ग्राउंड में अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरियानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि इस महोत्सव को लेकर समिति द्वारा इस साल भी डांडिया और गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भोपाल के 11 सेंटरो में गरबा वर्कशॉप का आयोजन चल रहा है, जहां रोज शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक महिलाओं, युवाओ को प्रोफेशनल डांस कोरियोग्राफर गरबा और डांडिया के स्टेप्स सिखाई जा रही हैं। इस वर्ष पूरे सुंदरवन मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा हमारी मेले समिति के सभी वार्लेंटियर्स इस गरबे की व्यवस्था को सुचारू रूप से देख रहे है। गरबे में दर्शको के लिए अच्छी व्यवस्था रहेगी, साथ फ़ूड कोर्ट में भी आने वाले मेहमान स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ़्त उठा सकेंगे।
सिन्धी मेला समिति के मुख्य संरक्षक श्री भगवानदास सबनानी जी ने कार्यक्रम संयोजक अर्जुनदास नेभनानी, सह संयोजक मीना भागचंदानी एवं हरीश मेघानी सहित पूरी टीम को आने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।