खबरमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए

जबलपुर, मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी एवं जनरल बॉडी मीटिंग आज सम्पन्न हुई जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर संघ कार्यालय, जबलपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति  से इमरान खान,  सुरेश त्रिवेदी एवं संजीव सिंह को उपाध्यक्ष,  विकास श्रीवास्तव को संगठन सचिव , संयुक्त सचिव पद का दायित्व जितेंद्र तिवारी, नेहा सिंह, हिमांशु अग्रवाल, उमेश चौरसिया और प्रफुल्ल नरवरे को सौंपा गया, जबकि नरेंद्र चंदेल को पुनः प्रचार सचिव बनाया गया है। क्षेत्रीय कार्यकारिणी में प्रशांत सिंह भदौरिया को अध्यक्ष, अर्पित चौबे को क्षेत्रीय सचिव, गौरव साहू को वित्त सचिव तथा जबलपुर क्षेत्र से प्रणय जोशी को क्षेत्रीय सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई। आज जनरल बाडी मीटिंग में सर्वसम्मति से संघ की सभी कमेटी का गठन किया गया, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अभियंताओं के अधिकारों की रक्षा, संगठन को सशक्त बनाने और विद्युत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया साथ ही आश्वासन दिया कि नई कार्यकारिणी संघ को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। इस अवसर पर अभियंता संघ के अध्यक्ष  हितेश तिवारी ने सभी सदस्यों से एकजुट रहकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। संघ के महासचिव विकास शुक्ला ने बताया कि बैठक में अभियंताओं और संगठन के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विकास शुक्ला ने कहा है कि सर्वसम्मति से सशक्त टीम का गठन हुआ है, निश्चित ही प्रभावी ढंग से मुद्दों के निराकरण के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे सशक्त टीम संघ को मजबूती प्रदान करेंगे, आज के कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button