सिंधु उत्सव समिति ने स्थापित की माता रानी की भव्य प्रतिमा

भोपाल । नवरात्रि पर शहर में माता रानी की पूजा- अर्चना की धूम है। राजधानी स्थित सिंधी कॉलोनी में सिंधु उत्सव समिति द्वारा लगातार 28वें वर्ष प्रतिमा की स्थापना की गई है। आयोजक अजय बालचंदानी ने बताया कि यहां पर शुरू से लेकर अब तक लगातार माता रानी की विभिन्न स्वरूपों में प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं। यहां पर शाम को प्रतिदिन प्रसादी के रूप में भंडारा आयोजित किया जाता है जो की शाम से देर रात तक चलता है । इसके अलावा प्रतिदिन आरती, पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। नवरात्रि के आखिरी दिन कन्याभोज और विशेष भंडारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के लोग और आसपास के रहवासी बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना में हिस्सा लेते हैं और इन पवित्र नौ दिनों को खास बना देते हैं।
समिति में अनिल थारवानी, सन्नी सचदेव, अजय बालचंदानी रोमी लालवानी, हितेश सचदेव , रोहित खुशलानी, सन्नी वाधवानी, विजय तलरेजा, विकास भाई और सतीश शर्मा इत्यादि शामिल है तथा इनका इस नवरात्रि उत्सव में विशेष योगदान रहता है। इस झांकी की खास बात यह है कि इसमें कन्याओं और बच्चों को पूजा के लिए विशेष स्थान और प्राथमिकता दी जाती है।