जीएसटी में कटौती से होगी बड़ी बचत – राकेश विजयवर्गीय
चांदी पर हॉल मार्किंग से ग्राहक और व्यापारियों के बीच विश्वसनीयता और बढ़ेगी

भोपाल। जीएसटी की दरों में 22 सितंबर से कमी किए जाने के बाद से भोपाल में भी व्यापारियों और ग्राहकों में खुशी की लहर है। जीएसटी में कटौती का शहर के व्यापारियों ने स्वागत किया है। विजयवर्गीय ज्वेलर्स के संस्थापक राकेश विजयवर्गीय ने कहा कि जीएसटी में कटौती सरकार की बहुत अच्छी पहल है । पब्लिक को आने वाले समय में काफी फायदा होगा , 2 से 4 महीने में ही इसका असर दिखेगा । खास बात यह है कि वस्तुओं के दाम कम होने से लोगों की बचत अधिक होगी । घरेलू प्रतिदिन की चीज खरीदने में गृहणियों की बड़ी भूमिका होती है ,सामान सस्ता होने से उनकी बचत होगी और इस बचत से गृहणियां सोने -चांदी के समान और ज्वेलरी खरीद सकेंगी। राकेश विजयवर्गीय ने कहा कि दुकानदारों ने अभी से ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। जहां तक सोना चांदी की बात है हमारा देश पहले से ही सोने की चिड़िया कहा जाता है और लोग गोल्ड इज बोल्ड की धारणा के साथ सोने पर निवेश करते हैं और इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। राकेश विजयवर्गीय ने कहा कि ग्राहक सभी प्रकार की ज्वेलरी खरीदते हैं । कम कैरेट से सोने की कीमत कम हो जाती है बजट में आ जाता है इसलिए इसकी भी मांग बढ़ी है । जहां पर चांदी पर हाल मार्किंग की बात है तो इससे व्यापारी और ग्राहक के बीच और विश्वसनीयता बढ़ेगी । पहले से भी ग्राहक और व्यापारी के बीच किया विश्वास का धंधा रहा है । अब हाल मार्किंग आ गया है तो इससे और अधिक विश्वास बढ़ेगा। अब ग्राहक जागरूक हो गए हैं, ग्राहक हाल मार्किंग का ही सामान खरीदते हैं और व्यापारी भी हाल मार्किंग का ही समान बेचते हैं।